Har Har Mahadev Caption in Hindi :- दोस्तों यदि आप महादेव के भक्त हैं और आप उनसे जुड़ी पोस्ट अपने instagram या सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना चाहते हैं और उसके लिए एक अच्छा सा Caption खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 450 से भी ज्यादा Mahadev Caption देंगे जिसे आप कॉपी करके अपने insta पोस्ट के कैप्शन में लगा सकते हैं।
तो यदि आपको Har Har Mahadev Caption in Hindi, Mahakal Caption in Hindi, Bholenath Caption in Hindi, Mahadev Caption For Instagram, Mahadev Quotes in Hindi one Line, Mahadev Status in Hindi, चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े।
Contents
Har Har Mahadev Caption in Hindi
स्वर्ग नहीं शिव चाहिए🔱❤️
ईश्वर सत्य है सत्य ही शिव है।🌸🧡
महादेव को दिया गया समय कभी भी व्यर्थ नहीं जाता।🕉️🔱
शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और शमशान भी,
शिव आदि है और अनंत भी..!!🕉️💕🔱
वह प्रेम ही क्या जो महादेव से ना हो।❤️🥺
मुझे तेरा लालच ऐसा हुआ कि बाकी सारे मोह छूट गए🕉️💕🔱
प्रभु कहते हैं तुम किसी का कुछ मत बिगड़ना
मैं तुम्हारा कुछ नहीं बिगड़ने दूंगा🔱🕉️
वक्त मेरा हो या ना हो, मैं हर वक्त आपका हूं महादेव!!❤️🔱
कर्म बदलिए किस्मत महादेव खुद बदल देगें🙏🔱
सब माया को चुनेंगे तुम “शिव” को चुन लेना🔱
जो ठीक लगे वही देना महादेव🕉️❤️
हमारा क्या हम तो कुछ भी मांग लेते हैं।
आस भी महादेव, पास भी महादेव, विश्वास भी महादेव🔱👏
महादेव सिर्फ तुम्हें देखकर ही लगता है,
कोई है जो सिर्फ़ मेरा रहा है।🥺🧡
ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव: 🕉️🙌🏿
शिव साथ है तो असंभव भी संभव है …🕉️❤️👏
शिव है तो सब है..! 🕉️❤️
तुम्हें मैंने अपने दिल में इस तरह से बसाया है,
जैसे गंगा किनारे भगवान शिव ने दिव्य बनारस बसाया है… 🔱
महादेव या तो आप या फिर कोई नहीं 🕉️❤️🙏
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है MAHADEV ❤️🕉️🫶
ॐ त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव वंदना मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् 🕉️🔱🌏
आपका दर हों, हमारा सर हो🕉️❤️
शिव से ही है जीवन पाया शिव में ही संसार समाया❤️🙏
“ओम नमः शिवाय।”🔱🕉️
आस में हूं उपवास में हूं
मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूं..!!🔱👏
महादेव आपके चरणों में नमन है
आपसे ही हमारे जीवन का सुखद गमन है..!!🕉️🙌🏿
मेरे महादेव कभी हारने नहीं देते 🕉️🙏
“शिव ही सत्य है।”🔱🙌
Har Har Mahadev Caption in Hindi
शिव सृजन है और विनाश भी, शिव मंदिर है और शमशान भी, शिव आदि है और अनंत भी। ॐ नमः शिवाय
तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ या गुरु मेरे महादेव, पालने वाला भी तू, संभालने वाला भी तू और गुरु बनकर सिखाने वाला भी तू। हर हर महादेव
तू ही पर्वत तू ही कंकर, तू ही शांत तू ही भयंकर, रण में रूद्र घरों में ‘शंकर। ॐ नमः शिवाय
दिल खुशी से मचल जाता है, जब महादेव का सोमवार आता है। हर हर महादेव
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है, प्यार की खुशबू मैंने सिर्फ मेरे महादेव के चरणों में ही पायी है। हर हर महादेव
परवाह नही मुझे किसी के साथ की, जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की। हर हर महादेव
काल अनेक महाकाल एक, देव अनेक महादेव एक, शक्ति अनेक शिवशक्ति एक, नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक। हर हर महादेव
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!! हर हर महादेव
महादेव की माया, सब पर छाई छाया। हर हर महादेव
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद । पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद। हर हर महादेव
Mahakal Caption in Hindi
मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए, बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए। जय महाकाल
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं। जय महाकाल
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है, जो पल में बदल दे सृष्टि को वो ही तो महाकाल हैं। जय महाकाल
मेरे जिस्म जान में सिर्फ भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं, आज अगर मैं खुश हूं तो यह अहसास भी तुम्हारा है। जय महाकाल
दिल सच्चा, कर्म अच्छा, बाकी सब महादेव की इच्छा। जय महाकाल
मेरी जिंदगी महादेव के सहारे हैं, हम उनके हैं और वो हमारे हैं..!! जय महाकाल
जो भोले भंडारी और देवों मे एक है। वही देवों के देव महादेव है। जय महाकाल
शिव की कृपा से ही सब कुछ संभव है। जय महाकाल
महादेव के चरणों में, सारा संसार है। जय महाकाल
शिव की शक्ति से, जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाती है। जय महाकाल
Bholenath Caption in Hindi
किसी ने मुझ से कहा, इतने खूबसूरत नहीं हो! मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं। जय भोलेनाथ |
शिव खोजने से नहीं मिलते, उनमे खो जाने से मिलते हैं। जय भोलेनाथ |
भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना किसी ने साथ। सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ। जय भोलेनाथ |
हे भोलेनाथ मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले ले, हे भोलेनाथ मेरे जीवन को सफल कर दे। जय भोलेनाथ |
सीढ़ी सीढ़ी चढ़ चढ़ के आया मैं तेरे द्वार, हे भोलेबाबा कर दो मेरा उद्धार। जय भोलेनाथ |
अपनी तो बस इतनी सी ही कहानी है, मेरी दुनिया तो सिर्फ महादेव की दीवानी है.. जय भोलेनाथ |
जो नाथों के नाथ है, वो हमारें भोलेनाथ है। जय भोलेनाथ |
शिव की भक्ति में ही सच्ची शांति है। जय भोलेनाथ |
शिवजी का ध्यान, जीवन का कल्याण। जय भोलेनाथ |
मुझे सही और गलत का पता नहीं लेकिन अगर आप साथ हो भोलेनाथ तो सब सही है..!! जय भोलेनाथ |
Mahadev Caption For Instagram
- मैं तो बस एक हूं फकीर, मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
- हर पल, हर कण में शिव हैं; बस देखने की दृष्टि होनी चाहिए।
- महादेव का नाम वो मंत्र है, जिसे जपते ही मन के द्वार खुलते हैं।
- महादेव का अनुभव करने के लिए अपने आप में समा जाओ।
- “शिव के बिना सब व्यर्थ।”
- “शिव भक्ति में है अनंत आनंद।”
- “शिव की कृपा से सब संभव है।”
- “शिव की शक्ति, शिव की भक्ति।”
- “शिव ही मेरा सहारा।”
- “जय हो महाकाल की।”
Captions For Mahadev in Hindi
“शिव सदा मेरे साथ।”
ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव
“महादेव की महिमा महान।”
“शिव की शरण में सुकून।”
“जय महाकाल, जय शिव शंभू।”
Mahadev Quotes in Hindi one Line (Mahadev Status in Hindi)
“ओम नमः शिवाय।”
“शिव का नाम ही सबसे बड़ा मंत्र।”
“महादेव के भक्त की पहचान, सिर्फ उसके आचरण से।”
“भोलेनाथ का आशीर्वाद सदा साथ है।”
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं. क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.!
ALSO READ :-
- 450+ Black Dress Captions For Instagram For Boy & Girl
- 350+ Kurti Captions For Instagram For Girl
- 350+ Best Traditional Look Captions For Instagram For Girl
Har Har Mahadev Caption in Hindi – Conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम सभी ने देखा 450+ Har Har Mahadev Caption in Hindi, Mahakal Caption in Hindi, Bholenath Caption in Hindi, Mahadev Caption For Instagram, Mahadev Quotes in Hindi one Line, Mahadev Status in Hindi को, तो उम्मीद करते हैं कि इन सभी 450 कैप्शन में से आपको एक अच्छा कैप्शन मिल होगा और आप उसे अपने महादेव के पोस्ट के कैप्शन में लगाए होंगे,
तो अगर आपको ऐसा ही अच्छा और ट्रेडिंग कैप्शन अपने हर instagram पोस्ट के लिए चाहते हैं तो आप हमारे इस best-instabio.com साइड के बाकी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं। वहां पर हमने काफी सारे अच्छे-अच्छे कैप्शन लिखे हैं। तो चलिए अब इस पोस्ट को यहीं पर समाप्त करते हैं। धन्यवाद!